SSC gd कांस्टेबल pet/pst के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं जिसमें कुल 1,26,736 उम्मीदवार सफल हो गए हैं कर्मचारी चयन आयोग ssc ने कांस्टेबल GD भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा pet और शारीरिक मानक परीक्षा pst का परिणाम जारी कर दिया गया है यह खबर उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक व्यापक खबर है जिन्होंने capfs,ssf असम राइफल और ncb मैं कांस्टेबल GD और राइफलमैन gd के पदों के लिए फिजिकल टेस्ट दिया था
1.ssc gd कांस्टेबल मैं बड़ी संख्या मैं उम्मीदवार सफल।
संस्था द्वारा जारी किए गए नतीजों के अनुसार इन चरणों में कूल 1,26,736 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है यह संख्या और अभ्यर्थियों की है जिन्होंने शारीरिक दक्षता और शारीरिक मनक दोनों परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास कर लिया है और अब भी भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में प्रवेश करेंगे
2 . विस्तृत चिकित्सा परीक्षा DME और दस्तावेज सत्यापन DV
हम आपको बता दे की जो भी उम्मीदवार pet/pst मैं सफल हो चुके हैं अब उनके लिए भर्ती प्रक्रिया के अगले मुख्य चरण विस्तृत चिकित्सा परीक्षा DME और दस्तावेज सत्यापन DV के लिए पात्र होंगे हम उम्मीदवारों को बता दें कि आयोग जल्द ही इन चरणों के लिए तारीखों को और स्थानों की घोषणा करेगा
3. कांस्टेबल रिजल्ट कैसे देखें।
जो भी अभ्यर्थी ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह अपना परीक्षा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं परिणाम को पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है और इसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं
4. सफल उम्मीदवारों के लिए सलाह।
हम उन सभी सफल उम्मीदवारों को हमारी तरफ से सलाह दी जाती है कि वह अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें और विस्तृत चिकित्सा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें उम्मीदवार इस चरण में किसी भी प्रकार की चूक ना करें और अपनी तैयारी जारी रखें मेहनत करते रहे सफलता जरूर मिलेगी
Tags
Job


