Government job : IBPS RRB मैं निकली है भर्ती आवेदन की तारीख बड़ी जल्द से जल्द करें आवेदन

 



क्या आप भी बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करने की  इच्छा रखते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग 
पर्सनल सिलेक्शन (ibps) ने देश भर के रुरल बैंको rrbs मैं क्लर्क ऑफिसर po समेत कई पदों पर 13000 से अधिक बंपर वैकेंसी निकली है इसलिए जोभी अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आवेदन करें
इसकी आखिरी तारीख 28 सितंबर 2025 है 

1. इस वैकेंसी में कौन-कौन से और कितने रहेंगे पद। 

इस वैकेंसी में असिस्टेंट क्लर्क के पद 8022 है और ऑफिसर स्केल 3928 आईटी ऑफीसर 1142 और 87 ca ऑफिसर 69 ला ऑफिसर 250 ट्रेज़री मैनेजर 16 मार्केटिंग ऑफिसर
15 एग्रीकल्चर ऑफीसर 


2. आवेदन के लिए एजुकेशन एवं क्वालिफिकेशन 

अगर हम एजुकेशन और क्वालिफिकेशन की बात करें तो इस प्रकार है 

* ऑफिस असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है 

* जनरल बैंकिंग ऑफीसर के लिए 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन 2 साल का अनुभव 

* आईटी ऑफीसर कंप्यूटर आईटी संबंधित डिग्री और इसके साथ 1 साल का अनुभव

*  सीए ऑफिसर के लिए सीए की डिग्री और 1 साल का अनुभव 

* ला ऑफिसर LLB और 2 साल का अनुभव 

*  ट्रेजर मैनेजर CA या MBA 1 साल का अनुभव 

3. कितनी है एज लिमिट।

ऑफिस असिस्टेंट 18 से 28 वर्ष

ऑफिसर स्केल-| 18 से 30 वर्ष 

ऑफिसर स्केल-|| 21 से 32 वर्ष 

ऑफिसर स्केल-||| 21 से 40 वर्ष 

4. कितनी रहेगी फीस। 

सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वालों के लिए 850 रुपए रहेंगे और एससी एसटी दिव्यांग के लिए 175 रुपए

* सैलरी :
अगर हम सैलरी की बात करें तो सैलरी 19900 से 37,442

* आवेदन करने की प्रक्रिया :
Ibps की ऑफिशल वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर जाएं 

 . न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर जानकारी भरे 

. जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें 

. आवेदन शुल्क जमा करें 

. फॉर्म को सबमिट करें 

. इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने