अगर कोई उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में है और वह उम्मीदवार चाहते हैं कि एक अच्छी नौकरी अपने ही गांव या जिले के आसपास एक अच्छी-सी नौकरी मिल जाए तो यह खबर आपके लिए है आप के लिए यह एक सुनहरा मौका है तमिलनाडु के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग (tnrd) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है और हां हम उम्मीदवारों को बता दे की इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इस पद के लिए सिर्फ दसवीं पास होना ही काफी है और सैलरी भी₹50000 प्रति माह तक है उम्मीदवार को बता दे कि इस भर्ती में कुल पद 1483 है जो ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है
1. पंचायत सचिव भर्ती 2025 मुख्य विवरण।
* भर्ती निकाय : तमिलनाडु रूरल डेवलपमेंट और पंचायत राज विभाग (tnrd)
* पद का नाम : पंचायत सचिव
* कुल वैकेंसी : 1483 पद
* योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास
* आयु सीमा : 18 से 32 वर्ष अनारक्षित वर्गों को नियम अनुसार छूट
* मासिक सैलरी : ₹15,900 से 50,400 तक लेवल 2
*आवेदन शुरू होने की तिथि : 10 अक्टूबर 2025
* आवेदन की अंतिम तिथि : 9 नवंबर 2025
* आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
* आधिकारिक वेबसाइट : tnrd.tn.gov.in
2. जरूरी योग्यता और आयु सीमा।
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए।
कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार इस भर्ती के लिए यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार ने कम से कम आठवीं कक्षा तमिल भाषा में पढ़ाई की हो इसलिए हम उम्मीदवार को बताना चाहते हैं कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस शर्त को जरूर चेक कर लें
* आयु सीमा :-
अगर हम आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष है सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियां जैसे SC /ST /PWd उम्मीदवार 18 से 37 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं


