यूपी के उन किसानों के लिए खुशखबरी है जो किसान बाजरा , मक्का , ज्वार कि फासले लगाते हैं उनके लिए उत्तरप्रदेश की योगी सरकार अब इन फसलों पर MSP बढ़ाने वाली है जिससे किसानों को एक आर्थिक शक्ति मिलेगी और अपनी फसल का उचित दाम भी तय होगा तो चलिए इस पूरी खबर को नीचे विस्तार से हेडिंग वाइस समझते हैं
1. उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा बाजरा मक्का ज्वार की MSP बड़ी 1 अक्टूबर से खरीद शुरू।
यूपी के किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी हैं क्योंकि यूपी की योगी सरकार द्वारा मक्का, ज्वार, बाजरा पर वर्ष 2025- 26 के तहत मोटे अनाज में खेती म बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है यह कदम किसानों के हित में लिया गया है क्योंकि योगी सरकार का कहना कि कृषि क्षेत्र में किसानों को आर्थिक व मजबूत बनाना है और उनकी आय को दोगुनी करना है यह सरकार का एक मजबूत लक्ष्य है हम आपको बता दें कि MSP पर खरीदी 1 अक्टूबर से शुरू कर दी है जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगी।
2. जानिए MSP की नई दरें जिससे किसानों को मिलेगा सीधा लाभ।
MSP दरें जानने से पहले हम आपको बता दे की MSP क्या है और इसे लागू करने से किसानों को क्या फायदा होता है सीधे-तौर पर बात करें तो जैसे की मक्का बाजार मूल्य उदाहरण के तौर पर 2700 है और msp रेट सरकार ने 3000 लागू किए हैं तो किसानों को सीधे ₹300 का क्विंटल पर फायदा मिलेगा क्योंकि यह सरकार के निर्धारित मूल्य होते हैं जिससे किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण घबराने की जरूरत नहीं होती है और किसान अपना सारा ध्यान उत्पादन बढ़ाने में लगा देते क्योंकि उनको पता है की उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराने की जरूरत नहीं है उनका मूल्य निर्धारित किया गया है
तो चलिए अब हम बात करते हैं की कौन-कौन सी फसलों में msp की बढ़ोतरी हुई है
मोटे अनाज की खरीदी के लिए निम्नलिखित नई msp दरें तय की गई है इसमें मक्के का msp दर ₹2400 प्रति क्विंटल है बाजार 2700 रुपए प्रति क्विंटल ज्वार 3699 रुपए प्रति कुंतल रखी गई है
3.MSP की खरीद प्रक्रिया और भुगतान में पारदर्शी ।
हम आपको बता दे की सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शि तरीके से किसान हितैषी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं
* सीधा भुगतान : फसल खरीदने के 48 घंटे के भीतर भुगतान सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा
* अनिवार्य पंजीकरण : किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाकर या फिर एप up Kisan Mitra पर पंजीकरण करना अनिवार्य है
* अधिक क्रय केंद्र : किसानों की सुविधा को देखते हुए इस बार अधिक क्रय केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं
बाजरा के लिए 300 केंद्र
ज्वार के लिए 80 केंद्र
मक्का के लिए लगभग 75 केंद्र
जो भी उत्तरप्रदेश के किसान इस संबंध में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोलफ्री नंबर 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं