अगर आप भी रेलवे सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हो तो यह अवसर आपके लिए बेहतरीन हो सकता है क्योंकि IRCTC इंडियन रेलवे आपके लिए कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन एक शानदार मौका लेकर आया है हम आपको बता दें कि इस भर्ती में सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई भी लिख परीक्षा नहीं है आपका चयन सीधे वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा तो चलिए पूरी जानकारी नीचे विस्तार से समझते हैं
.🚝 IRCTC भर्ती से जुड़ी प्रमुख तिथियां व विवरण।
इसमें हम उम्मीदवारों को बता दे की इस भारती में हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 64 पदों के लिए हो रही है जिसमें आपको ₹30000 की मासिक सैलरी के साथ कई अन्य आकर्षक भत्ते भी मिलने वाले हैं और यह आपको आपके करियर को नई दिशा देने का सुनहरा अवसर है
* भर्ती निकाय : भारतीय रेलवे खान पान एवं पर्यटन निगम (IRCC)।
* पद का नाम : हॉस्पिटल मॉनिटर्स।
* कुल पद : 64
* चयन प्रक्रिया : केवल वॉकिंग इंटरव्यू
* कार्य अवधि : 2 साल
* आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
* वॉक इन इंटरव्यू की तिथियां : 8 नवंबर से 18 नवंबर 2025 तक
. 📝 IRCTC भर्ती के लिए.. क्या है पात्रता और मानदंड।
जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चा.हते हैं वह सुनिश्चित कर ले कि आप निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं
1. शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हॉस्पिटैलिटी या होटल एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित पूर्णकालीन डिग्री होना चाहिए जैसे.
. हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन मैं B.Sc.
. इंडियन कुलिनरी इंस्टिट्यूट से कुलिनरी आर्ट्स में बीबीए/एमबीए (BBA/MBA)
. होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में बी.एससी एंड एमबीए (B.SC/MBA)
.💡 IRCTC भर्ती के लिए अनुभव और आयु सीमा
1. अनुभव : हम उम्मीदवारों को बता दे कि संबंधित क्षेत्र में आपको 2 साल का अनुभव होना अनिवार्य है
2. आयु सीमा : इसमें अनारक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष (कट ऑफ तिथि 1 अक्टूबर 2025)।
आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC/ PWD/ भूतपूर्व सैनिक) के उम्मीदवारों को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी
. 💸IRCTC भर्ती में कितनी रहेगी सैलरी और अन्य सुविधाएं।
इसमें हम उम्मीदवारों को बता दे की जो भी चाहिए उम्मीदवार रहेंगे उनको आकर्षक मासिक वेतन के साथ-साथ कई अन्य भत्ते भी मिलेंगे ।
1. मासिक वेतन : मासिक वेतन में उम्मीदवारों को ₹30000 प्रतिमाह मिलेंगे।
2. दैनिक भत्ता : इसमें उम्मीदवारों को ड्यूटी के दौरान ₹350/- प्रति माह मिलेंगे।
3. लॉजिंग चार्ज : आउट स्टेशन रात के ठहराओं के लिए₹240 /-
4. राष्ट्रीय अवकाश भत्ता : राष्ट्रीय अवकाश पर कार्य करने के लिए 384 रुपए प्रतिदिन
5. चिकित्सा बीमा : इसमें उम्मीदवारों को नियम अनुसार प्रतिमाह ₹1400 से ₹2000 तक लिए जाएंगे।
. 🗒️ IRCTC भर्ती के लिए वॉकिंग शेड्यूल।
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी निर्धारित तिथि पर नीचे दिए गए केंद्रो पर पहुंचना होगा।
* त्रिवेंद्रम (केरल) : आईएचएमसीटी, जीवी राजा रोड, 8 नवंबर 2025।
* बेंगलुरु (कर्नाटक) : इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट,शेषाद्री रोड 12 नवंबर 2025।
* चेन्नई (तमिलनाडु) : आईएचएमसीटी एंड एएन, सीआईटी कैंपस तिरामणी 15 नवंबर 2025।
* थुवाकुडी (तमिलनाडु) : स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट तंजावुर रोड 18 नवंबर 2025।
. 📝 IRCTC भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें।
हम उम्मीदवारों को बता दे कि यह भारती वॉकिंग इंटरव्यू पर आधारित है इसलिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है
. आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और उसे ध्यान से पढ़ें।
. इसमें नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले।
. फॉर्म को हाथ से भरे और आवश्यक दस्तावेज (शैक्षणिक प्रमाण पत्र ,अनुभव प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ,फोटो आईडी आदि) स्व सत्यापित प्रत्यक्ष संलग्न करें।
Tags
Job


