CTET December 2025 Notification: परीक्षा तिथि (8 Feb 2026), ऑनलाइन आवेदन और पूरी जानकारी



 हम उम्मीदवारों को बताना चाहते हैं कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET दिसंबर 2025 सत्र का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं उन उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE के द्वारा अपडेट जारी किया गया है जिसमें इस बार की परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई है जिसमें उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी 

. Ctet परीक्षा क्या है और इसकी पूरी जानकारी। 

हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसे CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ) द्वारा आयोजित किया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि केंद्रीय सरकारी स्कूलों  (जैसे kvs,nvs) और कुछ अन्य स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार निर्धारित न्यूनतम योग्यताएं पूरी करते हैं

इसमें इस प्रकार से दो पेपर दिए जाते हैं 

. पेपर 1 : यह पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं ।

. पेपर 2 :  यह पेपर उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं ।

. महत्व : हम आपको बता दे की इस परीक्षा को पास करना भारत के कई स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु एक अनिवार्य योग्यता मानी जाती है 

.  CTET 2025 परीक्षा में देरी क्यों। 





हम उम्मीदवारों को बताना चाहते हैं कि ctet 2025 में पहले देरी की खबरें आ रही थी लेकिन अब cbse ने इसकी आधिकारिक तारीख घोषित करके सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है

1. देरी के मुख्य कारण :

. Nep 2020 का प्रभाव : हम उम्मीदवारों को बताना चाहते हैं कि इसमें सबसे बड़ा कारण राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( nep) के तहत ctet के पाठ्यक्रम और संरचना में प्रभावित बड़े बदलाव थे इन परिवर्तनों को अंतिम रूप देने में अधिक समय लगा। 

. न्यायिक आदेशों का अनुपालन : कुछ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो के अनुसार ctet के पात्रता मानदंडों में बदलाव करने की आवश्यकता थी जिसके लिए सरकारी और प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने में समय लगा

2. आधिकारिक नई तारीख :

अब नई आधिकारिक डेट भी अपडेट हो गई है अब cbse ने  ctet 2025 की आधिकारिक तिथि जारी कर दी है

. परीक्षा की नई तारीख : हम आपको बता दे कि क इसमें परीक्षा की नई तारीख 8 फरवरी 2026 रखी गई है वैसे तो ctet आमतौर पर दिसंबर में आयोजित होती है अब फरवरी 2026 में होगी इसका मुख्य कारण दिसंबर सत्र की परीक्षा मैं हुई देरी को माना जा सकता है

. क्या CTET 2025 के लिए B.ED अनिवार्य है। 




इसमें हम उम्मीदवारों को बताना चाहते हैं कि अनिवार्यता इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस स्तर की कक्षाओं के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं क्योंकि ctet दो पेपरों में आयोजित होता है

. पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 प्राथमिक स्तर ) :

इस पेपर में उम्मीदवारों को b.ed अनिवार्य नहीं होता है प्राथमिक स्तर के लिए मुख्य योग्यता  D.EI.ED होती है

क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के कारण B.ED डिग्री धारक अब आमतौर पर सीधे तौर पर प्राथमिक शिक्षक कक्षा 1 से 5 के लिए पत्र नहीं माने जाते हैं।

हालांकि कुछ परिस्थितियों या भविष्य में ncte के नियमों में संभावित बदलाव के तहत B.ED की पात्रता हो सकती है लेकिन हम आपको बता दे कि यह एक अनिश्चित स्थित हैं।

. पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 उच्च प्रथमिक स्तर ) :

इसमें उम्मीदवारों को उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 6 से 8 के लिए B.ED अनिवार्य होता है इसमें उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ B.ED की डिग्री एक प्राथमिक और महत्वपूर्ण योग्यता है

. क्या उम्मीदवारों के लिए CTET के लिए   82 अंक योग्य हैं 

हम आपको बता दे की CTET के लिए 82 अंक सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए जो केवल आरक्षित श्रेणी में आते हैं जैसे (OBC,SC,ST ) इन  उम्मीदवारों के लिए। 

 Ctet परीक्षा  150 अंको की होती है और इसमें आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 55% अंक यानी 82 नंबर लाना अनिवार्य है

सामान्य वर्ग के लिए इस परीक्षा के लिए 60% अंक यानी 90 अंक होते हैं लाना अनिवार्य है

. CTET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें।

. आधिकारिक वेबसाइट : सबसे पहले आप CBSE,CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। 

. न्यू रजिस्ट्रेशन : इसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है और अपना नाम पता फोन नंबर आदि बुनियादी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें इसमें आपको एक एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा इसे सुरक्षित रखें। 

. आवेदन फार्म भरे : इसमें आपको लोगिन करने के बाद फार्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता व्यक्तिगत विवरण और परीक्षा की प्राथमिकता सावधानी पूर्ण भरे।

. दस्तावेज अपलोड करें : इसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करना है जिसमें स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना है। 

. प्रिंट आउट : ऑनलाइन मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग से आवेदन शुल्क जमा करें और फिर आपको अपना प्रिंट आउट निकाल लेना है इसको अपने पास संभाल कर रखें

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने