बाहुबली द एपिक OTT पर कब ? थिएटर में तूफान मचाने के बाद जाने किस प्लेटफार्म पर होगी माहिष्मती की ग्रैंड एंट्री।


the Epic Baahubali

 हम बात कर रहे हैं एसएस राजामौली की सिनेमा महागाथा बाहुबली(Bahubali) एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई है लेकिन इस बार एक नए अवतार में बाहुबली द एपिक (Bahubali the epic ) हम दर्शकों को बताना चाहते हैं कि यह दोनों ओरिजिनल फिल्मों (बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कंक्लुजन ) का एक संयुक्त, री एडिटेड और छोटा किया गया वजन है जिसे IMAX,4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट में रिलीज किया गया ।


सिनेमाघर में दर्शकों को एक बार फिर से माहिष्मती की भव्य दुनिया में मिलने का मौका मिल रहा है लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह सिनेमाई जादू OTT पर कब और किस प्लेटफार्म पर दस्तक देगा

•👑 बाहुबली : द एपिक की  ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म। 

हम दर्शकों को बताना चाहते हैं कि बाहुबली द एपिक 31 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज हुई है किसी भी बड़ी फिल्म के थियेटर रिलीज के बाद फैंस को उसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है

ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott platformऔ) :


फिलहाल मेकर्स या डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बाहुबली द एपिक के लिए किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है

हालांकि ओरिजिनल बाहुबली फिल्में विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जैसे कि (बाहुबली द बिगिनिंग बाहुबली द कन्क्लूजन हिंदी में Sony live पर और अन्य भाषाओं में Disney + hotstar या Netflix पर उपलब्ध थी ) इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है की नया द एपिक वर्जन किस स्ट्रीमिंग सर्विस पर आएगा।

Netflix या Amazon prime video जैसे बड़े ग्लोबल प्लेटफॉर्म में से कोई एक इस ग्रैंड फिल्म के राइट्स खरीद सकता है।

ओटीटी रिलीज डेट (ott release date ) :

हम दर्शकों को बताना चाहते हैं कि आमतौर पर बड़ी फिल्में थियेटर रिलीज के 4 से 8 हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर रिलीज होती है

क्योंकि यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि यह दिसंबर 2025 के अंत तक यह जनवरी 2026 की शुरुआत में ओटीटी पर आ सकती है हम आपको बता दें कि यह तारीख केवल अनुमानित है आधिकारिक घोषणा के लिए फेंस को थोड़ा इंतजार करना होगा


•💥 क्या है बाहुबली द एपिक में खास ट्रेलर। 






बाहुबली द एपिक सिर्फ एक रिलीज नहीं है बल्कि यह एक नया सिनेमा अनुभव है।

री- एडिटेड वर्जन : 

हम दर्शकों को बताना चाहते हैं कि राजामौली ने दोनों फिल्मों की कहानी को मिलाकर एक नया सुसंगत और छोटा अनुभव दिया है

हटाए गए गाने और सीन्स :

इसमें कुछ गाने और ऐसे सीन्स हटाए गए हैं जो ओरिजिनल फिल्मों को लंबा कर रहे थे जिससे कहानी की गति और भी तेज हो गई है

प्रीमियम फॉरमैट :

यह पहली बार है कि जब फैंसी बाहुबली की इस महंगा था को IMX,4DX और  D-BOX जैसे अत्याधुनिक फॉर्मेट में बड़े पर्दे पर देख पा रहे है जो विजुअल्स को और भी शानदार बनता है

•✅ वैचारिक और गहराई की बातें। 

हम आपको बता दे की बाहुबली एक फिल्म नहीं एक भावना है द एपिक वर्जन से दर्शकों को फिर से शिवगामी क न्याय, कटप्पा की वफादारी भल्लालदेव के अहंकार और बाहुबली की वीरता को एक नए नजर जैसे महसूस करने का मौका मिला है ओटीटी पर आने के बाद यह उन लाखों लोगों के लिए यह एक ट्रीट होगी जो थिएटर में इस भव्यता को मिस कर गए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने