टेरिटोरियल आर्मी भर्ती : 1426 पदों पर आवेदन 15 नवंबर से शुरू 10वीं ,12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

 




अगर आप भी देश की सेवा करने का जज्बा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि अगर आप नौकरी करना चाहते हैं और वह भी इंडियन आर्मी में तो टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए 1426 पदों पर आवेदन 15 नवंबर से शुरू कर दिए जाएंगे जिसमें दसवीं बारहवीं पास युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है तो चलिए सारी जानकारी नीचे विस्तार से समझते हैं

. टेरिटोरियल आर्मी 1426 पदों पर सैनिकों की भर्ती जल्द करें तैयारी। 





हम आपको बता दे की टेरिटोरियल आर्मी सिर्फ एक नौकरी नहीं है बल्कि जो युवा लिए देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है और देश के प्रति संवेदनाएं और जज्बा रखते हैं उनके लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक अनूठा मौका है यह नौकरी पार्ट टाइम सोल्जर बनने का गौरव प्रदान करती है और हम आपको बता दें कि देशभर में 1426 पदों पर सैनिकों की भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है अगर आप भी आर्मी की वर्दी पहनने का जनून रखते हैं जो की देश के हर युवा का होता है तो तैयार हो जाइए क्योंकि 15 नवंबर 2025 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है 

. जरूरी विवरण एक नजर में। 

* पदों की कुल संख्या : 1426


* पद का नाम : सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेइसमेन 


* आवेदन प्रारंभ तिथि : 15 नवंबर 2025 


* आवेदन की अंतिम तिथि : 1 दिसंबर 2025


* आवेदन का तरीका : आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 


* आधिकारिक वेबसाइट : ncs.gov.in या फिर संबंधित आधिकारीक पोर्टल 


* आयु सीमा ‌: 18 से 42 वर्ष (अधिकारी वेबसाइट देखें)


. शैक्षणिक योग्यता। 

अगर हम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसमें उम्मीदवारों की शिक्षण की योग्यता इस प्रकार है ।

* सोल्जर जीडी : इसमें उम्मीदवार 10वीं पास और 45% अंक प्रत्येक विषय में और न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य है ।

* सोल्जर क्लर्क : 12वीं पास किसी भी स्ट्रीम में जिसमें कुल 60% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है।

* सोल्जर ट्रेड्समैन : दसवीं पास न्यूनतम 33% प्रत्येक विषय में।

* सोल्जर ट्रेड्समैन (हाउस कीपर और मैस कुक ) : आठवीं पास न्यूनतम 33% प्रत्येक विषय में।

* नोट : हम आवेदन करता को बता दे कि यह सामान्य जानकारी आवेदन करता आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में अपने पद से संबंधित सटीक योग्यता जांच लें।

. अभ्यर्थी की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है। 




आवेदन करता की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से रैली भर्ती के माध्यम से होगा जिसमें निम्नलिखित चरण शामिल होंगे।

. दस्तावेज सत्यापन 

. शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण 

. लिखित परीक्षा 

. ट्रेड टेस्ट

. चिकित्सा परीक्षण 

. आवेदन करता आवेदन इस प्रकार करें। 

जो भी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक व योग्य  उम्मीदवार हैं वह निर्धारित तिथियों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट http://ncs.gov.in/ पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और हां साथ ही जारी किए गए नोटिफिकेशन में क्षेत्रवार रैली का पूरा शेड्यूल दिया गया है इसलिए उम्मीदवार अपनी रैली की तारीख और स्थान की जांच करना ना भूले

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने