RRC Southern railway sport Kota vacancy : खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

 अगर आप भी रेलवे की नौकरी की चाहत रखते हैं और आपका भी सपना है कि आपकी जॉब रेलवे में लगे तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि RRC Southern sport Kota vecancy रेलवे की तरफ से 67 पदों पर निकाली गई है जो भी छत्र राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रदर्शन किया है उन भागीरथ छात्रों को रेलवे में नौकरी का मौका मिलेगा।



.1 इस भरती के लिए मुख्य विवरण इस प्रकार है

* इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 67 रखी गई है

*आवेदन शुरू होने की तिथि के बारे में बताएं तो 13 सितंबर 2025 है 

*और आवेदन की अंतिम तिथि की बात करें तो 12 अक्टूबर 2025 है 

*और इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in

2. इस भर्ती के लिए पदों का विवरण इस प्रकार दिया गया है 

अगर हम इस भर्ती की बात करें तो यह भर्ती अलग-अलग पे मैट्रिक्स लेवल के लिए है जिसमें कुल 67 पद शामिल है 

*लेवल 1:46 पद 

*लेवल 2/3 : 16 पद 

*लेवल 4/5 : 5 पद

3. इस वैकेंसी के कौन-कौन से पद किए गए शामिल। 

इस वैकेंसी में शामिल किए गए पद निम्न अनुसार रखे गए हैं इस भर्ती विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है इनमें से प्रमुख खेल है

.एथलेटिक्स 

.बॉक्सिंग 

.क्रिकेट 

.फुटबॉल 

.हॉकी

.टेनिस 

.वॉलीबॉल 

.स्विमिंग 

.वेटलिफ्टिंग 

.टेबल टेनिस 

.गोल्फ 

.बॉडीबिल्डिंग
इन खेलों के आधार पर सभी छात्रों को अपनी प्रतिभा के अनुसार मौका दिया जाएगा। 

4. इस भर्ती के लिए क्या-क्या पात्रता और मापदंड रखे गए हैं

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं को पूरा करना होगा 

शैक्षणिक योग्यता :

लेवल 1 वालों के लिए : दसवीं पास या आईटीआई या उससे समकक्ष योग्यता। 
 
लेवल 2/3 के लिए : 12 पास या उससे समकक्ष योग्यता। 

लेवल 4/5 के लिए : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री

यह पात्रता उन खिलाड़ियों के पास होना जरूरी है जिससे वह इस परीक्षा में बैठने के लिए भागीदार बनेंगे


5. आवेदन कर्ताओं को खेल संबंधित योग्यता।

अगर आवेदन करता की खेल संबंधित योग्यता इस प्रकार है जैसे की उम्मीदवार ने खेल में अपनी उपलब्धि के अनुसार अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर अपने देश राज्य यूनिट का प्रतिनिधित्व किया हो विभिन्न लेवल की अलग-अलग खेल उपलब्धियां की आवश्यकता होती है जिसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

6. आवेदन करता की आयु सीमा। 

आवेदन करता की आयु सीमा की बात करें तो हर वैकेंसी में अलग-अलग आयु सीमा की आवश्यकता होती है और उसमें कुछ आरक्षण के हिसाब से आयु सीमा में छूट भी मिलती है लेकिन इस वैकेंसी में आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना अनिवार्य है लेकिन इसमें खेल कोटा के तहत भर्ती होने के कारण इसमें Sc/St/OBC उम्मीदवारों के लिए कोई छूट नहीं है

7. वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया। 

सबसे पहले रेलवे भर्ती सेल RRC दक्षिणी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर अपना फॉर्म रजिस्टर करें अब ऑनलाइन आवेदन फार्म में अपनी सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही-सही भरे आवश्यक दस्तावेज जैसे की फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर ठीक से अपलोड करें श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें फॉर्म को जमा करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने