मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका : Mpesb 339 पदों पर निकली भर्ती आवेदन आज से शुरू सैलरी 1.77 लाख रुपए तक

 मध्य पदेश कर्मचारी चयन मंडल (mpesb) ने ग्रुप -2 सब ग्रुप -3 के अंतर्गत कल 339 पदों पर भर्ती निकली है जो भी मध्य प्रदेश के युवा युवा इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह एक खुशखबरी है  



1. मध्य प्रदेश चयन मंडल द्वारा ग्रुप -2 और ग्रुप -3 में निकली भर्ती ।

 भरती के लिए जो भी पात्र लाभार्थी छात्र है वह इस वैकेंसी को भरकर एग्जाम दे सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है जो भी इच्छुक उम्मीदवार है मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

2. मध्यप्रदेश चयन बोर्ड ग्रुप -2 और ग्रुप -3 के लिए महत्वपूर्ण तरके।

आप आज से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अगर आपको आवेदन में कोई सुधार करना है तो सुधार के लिए तारीख 9 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं 

3. आवेदन के लिए क्या-क्या योग्यता रहेगी। 

*योग्यता:

जो भी पात्र छात्र रहे उनके आवेदन के लिए  यह योग्यता होनी अनिवार्य है

. उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है 

. उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए 

. उसकी अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए 

. आरक्षित वर्ग को नाम अनुसार अधिकतम आयु में छूट मिलेगी 

. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी

*वेतनमान: 

चयनित उम्मीदवारों को उनकी पात्रता के हिसाब से वेतनमान 19,500 रुपए से लेकर 1,77,000 रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा 

*चयन प्रक्रिया: 

चयन केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा( cbt) के आधार पर किया जाएगा 

*परीक्षा पैटर्न: 

परीक्षा का पैटर्न ऑनलाइन रहेगा और और इसके क्वेश्चन 1 से लगाकर 200 तक रहेंगे और बात करें परीक्षा की अवधि की तो इसकी अवधि 3 घंटे तक रहेगी इसमें आपको सामान्य ज्ञान ,हिंदी, अंग्रेजी , गणित, रीजनिंग, विज्ञान, और कंप्यूटर के आधार पर क्वेश्चन पूछे जाएंगे इसलिए आप अपनी तैयार अच्छे-से करें

*आवेदन के लिए शुल्क:

आवेदन करने के लिए आपका शुल्क इस तरह से रहेगा
सामान्य वर्ग के लिए ₹500 और sc / st / obc / ews /दिव्यांग: 250 रुपए 

*आवेदन करने की प्रक्रिया:

आप आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार कर सकते हैं सबसे पहले esb.mp.gov.in पर जाए यहां पर रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म को भरें इसके लिए आवश्यक दस्तावेज ।

. आधार कार्ड 

. पैन कार्ड 

. पासपोर्ट साइज फोटो 

इन सबको अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख ले

👉 यह मौका खास उन लोगों के लिए है जो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं इसलिए इस मौके को ना छोड़े

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने