सरकार ने नई जीएसटी दरें लागू की है जिससे कई प्रोडक्ट सस्ते हुए हैं जिसमें मोटरसाइकिल स्कूटी भी शामिल है इसमें कई मोटरसाइकिल और स्कूटी की कीमतों में भारी कमी आई हैं जो की यह एक अच्छा मौका है अगर किसी को मोटरसाइकिल या स्कूटी खरीदना है तो वह इस मौके का फायदा उठा सकता है वैसे तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई चीजों पर जीएसटी दरें रे घटी है।
. नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद बाइकों की कीमत।।।
अगर आप तो भी मोटरसाइकिल या फिर स्कूटी लेने का प्लान कर रहें है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा समय है क्योंकि नई जीएसटी डरे लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारी गिरावट आई है अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के शौकीन है तो यह खबर आपके काम की है अगर बात 350 CC इंजन वाली बाइकों की करें तो Bajaj, Hero, Honda
TVS ,Yamaha यह बाइकें मिडिल क्लास में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकें होती है और स्कूटरों की कीमतें भी घट गई है रॉयल एनफील्ड की हंटर और क्लासिक 350 पर तो रहता है लेकिन बड़ी और प्रीमियम बाइकों पर पर दरें घटने की जगह उल्टा बढ़ गई है
. अगर बात करें रॉयल एनफील्ड की:(Royal Enfield)
अगर बात करें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की तो मिली खबर के अनुसार कंपनी के सबसे पॉपुलर बाइक है जो शहरों में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है जिसकी पुरानी कीमत 1,49,900 से घटकर इसकी नई कीमत 1,34,910 हो गए है इसके हिसाब से 14900 की सीधी बचत है अगर बात करें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की पुरानी कीमत 1,93,000 थी और नई कीमत की बात करें तो 1,73,000 रुपए है मतलब कि इसमें भी सीधा 19,300 का सीधा फायदा है
. इन बड़ी रॉयल एनफील्ड बाइकों की कीमत बढ़ गई है
ब्रांड/मॉडल पुरानी कीमत
रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 ₹ 2,85,000
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 ₹2,39000
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ₹3,09,000
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ₹3,25,000
रॉयल एनफील्ड बेयर 650 ₹3,46,000
रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेयर 650 ₹3,71,000
रियल एनफील्ड शॉटगन 650 ₹3,67,00
इसकी नई कीमतें इस प्रकार है
ब्रांड /मॉडल नई कीमत
रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 ₹3,12000
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 ₹2,61,000
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ₹3,38,000
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ₹3,55,000
रॉयल एनफील्ड बेयर 650 ₹3,78,000
रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेयर 650 ₹4,06,000
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 ₹4,01,000
. अब बात करें सिंपल बाइकों की कीमत के बारे में तो इस प्रकार है
अब जो हम जिन गाड़ियों के बात करने जा रहे हैं वह वो गाड़ियां है जो देश के आम नागरिक चलाते है जो देश के किसान खेतों तक जात है हर हर वह नागरिक जो देश कि ज्यादातर आबादी चलाती है ऑफिस जाना हो या और कहीं इन बाइक को सभी चलाते हैं तो चलिए हम अब आपको इन गाड़ियों के बारे में बताते हैं
ब्रांड/मॉडल पुरानी कीमतें
हीरो स्प्लेंडर प्लस ₹ 79,096
होंडा शाइन 125 ₹84,493
बजाज पल्सर 150 ₹1,10,419
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 ₹1,34,320
यामाहा एफजेड-एस एफ आई ₹1,35,190
होंडा सीबी शाइन एसपी ₹1,64,250
बजाज प्लैटिना 110 ₹71,558
हीरो एचएफ डीलक्स ₹73,550
ब्रांड/मॉडल नई कीमतें
हीरो स्प्लेंडर प्लस ₹72,516
होंडा शाइन 125 ₹77,457
बजाज पल्सर 150 ₹1,01,847
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 ₹1,23,822
यामाहा एफजेड-एस एफ आई ₹1,24,743
होंडा सीबी शाइन एसपी ₹1,51,389
बजाज प्लैटिना 110 ₹66,007
हीरो एचएफ डीलक्स ₹67,867
Tags
Automobile