DSSSB tgt भर्ती 2025 : 5346 पदों पर आवेदन 9 अक्टूबर से शुरू एक लाख से अधिक मासिक सैलरी

 



जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में थे और वह भी एक प्रोफेशनल नौकरी जो भी उम्मीदवार टीचर बनने की ख्वाहिश रखते हैं उनके लिए यह एक खास मौका है क्योंकि टीचर की नौकरी बहुत ही आदर्श नौकरी मानी जाती हैं इसलिए आज हम आपको बता दें कि DSSSB TGT द्वारा 5346 पदों पर एक डंपर भर्ती निकली है और यह नौकरी दिल्ली वालों के लिए है जो सरकारी स्कूलों के लिए सरकारी टीचर की भर्ती निकाली गई है जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी इसमें सातवें वेतन आयोग के अनुसार 1 लाख से अधिक की मासिक सैलरी मिल सकती है तो चलिए ज्यादा समय न जाया करते हुए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप करके डिटेल को जानते हैं 


1.DSSSB TGT भर्ती 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन की समय सीमा का विशेष ध्यान रखना है 

आपको बता दे की उम्मीदवारों को इवेंट तिथि अधिसूचना जारी होने की तिथि 3 अक्टूबर 2025 है और आपको यह अवश्य याद रखना है कि इसके आवेदन 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएंगे इसलिए उम्मीदवारों को समय दिनांक के अनुसार आवेदन करना है और इसके अंतिम तिथि के बारे में बताएं तो 7 नवंबर 2025 है तो आवेदन करता को बिना देरी किए अपना आवेदन इन दिनांक के अनुसार करें क्योंकि तारीख का याद रखना हमारे लिए बहुत जरूरी है एक बार तारीख निकल जाए तो फिर हम आवेदन नहीं कर सकते तो दी गई तारीख को याद रखते हुए अपना आवेदन फॉर्म भरना है और परीक्षा की तिथि भी जल्द ही घोषित हो जाएगी 


2.DSSSB TGT भर्ती 2025 : के लिए कौन-कौन से पद है और कुल कितने पद हैं। 

DSSSB TGT भारती के लिए कौन-कौन से पद रखे गए है तो चलिए हम जानते हैं कि किन-किन पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है और इसमें कुल कितने पद हैं तो कुल पद की बात करें तो 5346 पद  इस नौकरी के लिए हैं जो की अलग-अलग पदों के अनुसार है तो चलिए हम उन पदों के बारे में भी जान लेते है इसमें टीजीटी के विभिन्न विषय ड्राइंग टीचर, और स्पेशल एजुकेशन टीचर के पद शामिल है इसमें सबसे ज्यादा रिक्तियां tgt (अंग्रेजी) पुरुष औ tgt (गणित) पुरुष के लिए है tgt विभिन्न विषय में पोस्ट कोड के अनुसार 55/25 से 70/25 के लिए रिक्त पद 5329 के लगभग है और 71/25 ड्राइंग टीचर के पद 15 है और इसमें कोड 72/25 स्पेशल टीचर के पद 2 है इसके तहत कुल 5346 पद है 


3.DSSSB tgt भर्ती 2025 : जानिए कितने मिलेगी मासिक सैलरी। 




अगर हम सैलरी की बात करें तो इसमें सैलरी अलग-अलग पद के अनुसार रहेगी और सातवें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी जो भी उम्मीदवार TGT पद ग्रुप B के अंतर्गत आते हैं सातवें वेतन के अनुसार उनका वेतनमान ₹44900 से ₹1,42,400 है दिल्ली जैसे x श्रेणी के शहर में सभी भत्तों को मिलाकर एक tgt शिक्षक का सकल वेतन ₹88000 से अधिक हो सकता है इनमें सभी कटौतियों के बाद इन हेड सैलेरी लगभग ₹79000 से ₹80000 प्रति माह या इससे अधिक हो सकती है और इसमें महंगाई भत्ते की वृद्धि के साथ 1 लाख से अधिक वार्षिक सैलरी के दायरे में आती है

4.DSSSB tgt भर्ती के लिए पात्रता और आयु सीमा।

अगर हम इस भर्ती के लिए पात्रता और मापदंड की बात करें तो इस प्रकार है जिनको उम्मीदवारों के लिए जिनको उम्मीदवारों के लिए पूरा करना अनिवार्य है 

A. शैक्षणिक योग्यता (education qualification) :
जो भी उम्मीदवार अपनी स्नातक ग्रेजुएशन संबंधित विषय के संयोजन में कम से कम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हो 

* शिक्षण योग्यता : उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.ED. या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है

* हिंदी ज्ञान : अभ्यर्थियों को हिंदी भाषा का कार्य साधक ज्ञान होना आवश्यक हैं 

B. आयु सीमा age limit :
इसमें आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थियों की आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष और आरक्षित श्रेणियां जैसे (sc/st/obc) और महिला उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान है महिला उम्मीदवारों की आयु की सीमा 40 वर्ष तक हो सकती है

5.DSSSB tgt के लिए आवेदन कैसे करें।

हम बता दे कि इसमें आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है तो चलिए आप किन तरीकों से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं नीचे दिए गए चरणों का स्टेप बाय स्टेप पालन करें 

* DSSSB tgt की आधिकारिक वेबसाईट dsssbonline.nic.in पर जाए ।

* उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण करें। 

*  जेनरेट हुए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करे।

* DSSSB TGT requirement 2025 advt 06 /2025 लिंक पर क्लिक करें।

* आवेदन करता आवेदन पत्र में सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरे। 

* आवश्यक दस्तावेज फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र अपलोड करें।

*आवेदन शुल्क ₹100 महिला SC /ST P/WD के लिए निशुल्क भुगतान करें। 

* फार्म सबमिट करें और इसकी प्रिंट आउट निकाल लें और अपने पास संभाल कर रखें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने