यह उन दर्शकों के लिए खुशखबरी है जो सिनेमाघर में जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एक्शन थ्रिलर वार 2 देखने से चूके गए थे तो अब आपके लिए शानदार मौका है वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ओटीटी डेब्यू हो चुका है अब दर्शक अपने घर पर आराम से इस एक्शन से भरपूर ड्रामा का मजा ले सकते हैं
1. दर्शक वार 2 ओटीटी पर कहां देखें।
हम आपको बता दे की वार 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स Netflix ने हासिल कर लिया है यानी आपके पास Netflix का सब्सक्रिप्शन है तो आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं
2. वार 2 ओटीटी पर कब रिलीज होगी।
अब दर्शकों का लंबा इंतजार खत्म हुआ क्योंकि वार 2 '9 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है इसका सीधा सा मतलब है कि यह फिल्म अब आपके मोबाइल लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए उपलब्ध है
3. वार 2 फिल्म की मुख्य बातें और इसकी कहानी।
हम आपको बता दें कि निर्देशक अयान मुखर्जी कि यह फिल्म वार 2019 की कहानी को आगे बढ़ाती है इस फिल्म में मेजर कबीर धालीवाल( रितिक रोशन) पर देशद्रोह का आरोप लगता है और वह रा के निशाने पर आ जाता है
* दो जासूसों का महा मुकाबला : इसमें दर्शकों को हम बता दे कि कहानी का सबसे रोमांचक पहलू है रितिक रोशन और बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का टकराव इसमें जूनियर एनटीआर, विक्रम चेलपति नामक एक स्पेशल यूनिट ऑफिसर के किरदार में है जिसे कबीर को ट्रैक करने का मिशन सोपा जाता है
* स्टार कास्ट : इसमें हम आपको बता दें कि रितिक और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी ने भी स्पाइस यूनिवर्स में एंट्री ली है इस फिल्म में अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है
* एक्शन और थ्रील : अगर आप हाई ऑक्टेन एक्शन शानदार चेंज सीक्वेंस और अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस पर फिल्म गए बेहतरीन स्टंट के दीवाने हैं तो वर 2 आपको निराश नहीं करेगी
अगर आप थिएटर की भीड़ से बचना चाहते हैं या फिर एक्शन पैक्ड फिल्म को दोबारा देखना चाहते हैं तो 9 अक्टूबर से वार 2 नेटफ्लिक्स पर आपके लिए तैयार है यह फिल्म हिंदी तेलुगू और तमिल भाषाओं में उपलब्ध इस जासूसी फिल्म को देखने के लिए तैयार हो जाइए
Tags
Entertainment