RRB Group D Application Status 2025 जारी: चेक करें आपका फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं ।

 


रेलवे भर्ती बोर्ड (rrb) की ओर से ग्रुप (D) 2025 के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो  गया है क्योंकि बोर्ड ने भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है अब जो भी उम्मीदवार है वह  रेलवे भर्ती बोर्ड rrb की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं क्या-क्या है जानकारी और कैसे वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी को देखना है चलिए डिटेल में बात करते हैं 


1. RRB group D application status 2025 : रेलवे की तरफ से ग्रुप D फॉर्म का एप्लीकेशन जारी ।

जो भी उम्मीदवार रेलवे की rrb ग्रुप D 2025 के आवेदन का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि बोर्ड की तरफ से ग्रुप डी के एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिए हैं अब जो भी उम्मीदवार ग्रुप डी के आवेदन की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक अच्छी खबर है अब वह सभी उम्मीदवार जान सकेंगे की उनका आवेदन स्वीकार accept हुआ है या किसी वजह से रद्द reject कर दिया गया है इस खबर से वह सभी छात्र जो इस एप्लीकेशन स्टेटस का इंतजार उनके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जो भी छात्र RRB group D की तैयारी कर रहे हैं उनके फॉर्म स्वीकार होने के बाद ही वह परीक्षा में बैठ पाएंगे तो फिर चलिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्टेटस तुरंत चेक करले ।

2. RRB group D application status 2025 : इस तरीके से करें ऑनलाइन चेक।



इन सरल स्टेप्स को फॉलो करके एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है 

*सबसे पहले आप rrb की आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर जाए ।

*  फिर उसे वेबसाइट के होम पेज पर RRB group D application status link 2025 को खोजे और उस पर क्लिक करें ।

* इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा ।

* स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड को दर्ज करें ।

* उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

बस इतना करने के बाद आपके सामने RRB group D के फॉर्म का स्टेटस आ जाएगा  यदि फार्म स्वीकार हो गया है तो provisionally accepted लिखा होगा और किसी कारणवश रद्द भी हो गया है तो उसकी जानकारी भी जाएगी ध्यान रहे कि अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड संभाल कर रखें

3. RRB group D application 2025 : रद्द होने के मुख्य कारण क्या हैं।

एप्लीकेशन रद्द होने के मुख्य कारण कई हो सकते हैं कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से आवेदन रद्द हो जाते हैं 

*कई बार हम धुंधली फोटो को आवेदन फॉर्म में अपलोड कर देते हैं और वह फोटो साफ नहीं दिखती है इससे भी हमारा आवेदन निरस्त हो जाता है 

* एक से ज्यादा आवेदन कई बार उम्मीदवार एक ही आवेदन को RRB group D mein एक से ज्यादा आवेदन कर देता है तो भी आवेदन को निरस्त किया जा सकता है

* फार्म में में जब मांगी गई जानकारी को गलत या फिर अधूरी भरना यह भी एक सबसे बड़ी गलती है जिसकी वजह से आवेदन निरस्त हो जाते हैं

यदि आपका फॉर्म स्वीकार हो गया है तो आप अपनी तैयारी को और भी ज्यादा तेज कर दें क्योंकि अब ज्यादा समय नहीं है RRB group D परीक्षा 2025 की तारीख जल्द ही घोषित की जा सकती है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने