बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 रिजल्ट जारी : जल्द से जल्द अपना रोल नंबर चेक करें।

 


अब उन उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया हैं जो बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का इंतजार कर थे क्योंकि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया  गया है तो चलिए ज्यादा समय व्यतीत ना करते हुए नीचे सारी जानकारी विस्तार पूर्वक समझते हैं 


1. बिहार पुलिस कांस्टेबल के लाखों उम्मीदवारों का इंतजार हुआ खत्म।

उन युवाओं के लिए खुशी की खबर है जो बिहार पुलिस कांस्टेबल क्या रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हुआ क्योंकि CSBC (Central selection board of constable)  ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है जीन उम्मीदवारों ने जुलाई 2025 और अगस्त 2025 में आयोजित हुई परीक्षा में भाग लिया था उन लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है यह रिजल्ट 19838 पदों की भर्ती पर एक महत्वपूर्ण कदम है अब जो भी योग्य उम्मीदवार है वह अपनी दक्षता परीक्षा  ( PET ) की तैयारी जल्द से जल्द करें 

2. बिहार पुलिस कांस्टेबल का मुख्य विवरण इस प्रकार है। 

* विवरण जानकारी :

* CSBC पदों की संख्या : 19838 

* परीक्षा तिथि : जुलाई- अगस्त 2025 

* जारी रिजल्ट तिथि : 26 सितंबर 2025 

* शारीरिक दक्षता परीक्षा : (pet , pst )

* संभावित माह : दिसंबर 2025 

* शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार : 99000 प्लस

* आधिकारिक वेबसाइट : CSBC.bih.nic.in


उम्मीदवारों को यह ध्यान में रखना है कि यह परीक्षा क्वालीफाइंग थी और फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा pet मैं प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी

3. बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को कैसे चेक करें ।

रिजल्ट परिणाम को इस तरह से चेक करें :

* सबसे पहले अपने  CSBC  की आधिकारिक वेबसाइट CSBC.bih.nic.in पर जाएं ।

* रिजल्ट के क्षेत्र पर क्लिक करें वेबसाइट के होम पेज पर बिहार पुलिस टेब या रिजल्ट सेक्सन पर जाए।

* क्लिक करते ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगी।

* पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें अपने रोल नंबर को खोजने के लिए CTRL+F का उपयोग करें। 

* यदि आपका रोल नंबर लिस्ट में शामिल है तो बधाई हो आप PET/PST के लिए योग्य है ।

कट ऑफ मार्क्स :

CSBC ने रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिया है जिन उम्मीदवारों के अंक 30% से कम थे उन्हें अगले चरण के लिए शार्ट लिस्ट नहीं किया गया।

4. बिहार पुलिस कांस्टेबल में शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवार। 



शारीरिक दक्षता के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को pet और शारीरिक मानक परीक्षण pst की तैयारी के लिए अभी से जुट जाना चाहिए pet/pst दिसंबर 2025 में होने की संभावना है 

* Pet मैं दौड़ और ऊंची कूद गोला फेंक जैसे इवेंट शामिल होगें 

* Pet/pst के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए। 

*ज्ञात रहे कि आपका फाइनल चयन केवल pet मैं आपके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने